नशा के लिए कफ सीरप की तस्करी : रेल पुलिस ने हिमगिरि एक्सप्रेस से बड़े पैमाने पर बरामद की सीरप
पटना। बिहार में शराब के साथ ही नशा के लिए कफ सीरप की भी तस्करी होने लगी है। इस बात पर मुहर उस समय लगा जब पटना रेल पुलिस ने बड़े पैमाने पर कफ सीरप की खेप को हिमगिरि एक्सप्रेस से बरामद किया। जिसे एक बैग में छिपाकर ट्रेन से ले जाया जा रहा था।
फेंसिडिल नाम की कफ सीरप जब्त
पटना जंक्शन रेल थाना के थानेदार रंजीत कुमार की टीम बुधवार की सुबह बाहर से आने वाली ट्रेनों में शराब को लेकर सघन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान जम्मूतवी से हावड़ा जा रही 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस आई, जो अपने समय से 5 घंटे से अधिक लेट थी। रेल पुलिस की टीम ने इसके जनरल कोच को खंगालना शुरू किया। थानेदार के अनुसार उसी दरम्यान ट्रेन के डी-2 कोच में लावारिस हालात में एक बैग मिला। जिसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में फेंसिडिल नाम की कफ सीरप की 100 एमएल की कुल 194 बोतल यानी 19 लीटर 400 एमएल बरामद हुई। इस कफ सीरप के 100 एमएल की कीमत 186.65 रुपए है।
कोडीन फॉस्फेट आईपी का इस्तेमाल
इस सीरप में 10 एमजी कोडीन फॉस्फेट आईपी का इस्तेमाल किया गया है। जो नशा का काम करता है। इस खेप को कौन कहां से ला रहा था और कहां ले जाया जा रहा था? इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। कोच के अंदर मौजूद कई यात्रियों से पूछताछ भी की गई, पर कोई कुछ बता नहीं पाया। जिसके बाद रेल पुलिस की टीम ने बैग को सीरप की खेप समेत जब्त कर थाना पर लाकर उसका सीजर बनाया और अब आईपीसी की धाराओं के साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया गया।


