October 28, 2025

पटना में 50 लाख के स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस

पटना। आलमगंज थाना क्षेत्र में 50 लाख के स्मैक के साथ पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी का नाम राहुल कुमार है। पूछताछ में गैंग में शामिल सदस्यों के बारे में पता चला है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी सेंट्रल भरत सोनी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुलजारबाग के राहुल कुमार के घर में भारी मात्रा में स्मैक छुपाकर रखा गया है। जिसके बाद उसके घर में पुलिस ने छापा मारा। फर्स्ट फ्लोर से 9 पैकेट(815.82 ग्राम) बरामद हुआ है। साथ ही 86,800 रुपए कैश मिला है। मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि पूछताछ में कई बातें सामने आई है। राहुल ट्रेन के जरिए स्मैक मणिपुर से लेकर आता था। अपने ही घर में छुपाकर रखता था। यहीं से अलग-अलग सप्लायर को बेचता था। गैंग में शामिल अन्य सदस्य अलग-अलग जगह से एक्टिव है। तस्कर के फोन से कई लोगों का नंबर मिला है। जिसके आधार पर पटना सिटी और पटना के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

You may have missed