पटना में 18 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, विशेष अभियान में आरपीएफ ने दबोचा

पटना। फतुहा में रेल पुलिस ने 18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार है। आरोपी नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 12,240 रुपए है। आरपीएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसकी कड़ी में शक के आधार पर प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर एक युवक को रोका। तलाशी के दौरान बैग से अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। वहीं, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दानापुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अपने इलाके में शराब को अधिक दामों में बेचता था। आगे की कार्रवाई के लिए जब्त शराब और युवक को फतुहा जीआरपी प्रभारी गनौरी दास को सौंप दिया गया है।
