गया : 2 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, 43 हजार नकद समेत मोबाइल और बाइक जब्त, अन्य एक फरार

गया। बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित और अफीम का उत्पादन केंद्र से विख्यात बाराचट्‌टी प्रखंड के सुलबेटा नहर के पास दो किलो अफीम के साथ एक तस्कर को पुलिस व एसएसबी ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी के पास से 43 हजार नकद व दो मोबाइल व एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई में एक तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ में लगी है। बाराचट्‌टी पुलिस ने बताया कि एसएसबी बीबीपेसरा के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखे लेकिन उनकी जब पुलिस व एसएसबी नजर पड़ी तो वह भागने लगे। लेकिन एसएसबी व पुलिस के जवानों ने पीछा कर उन्हें घेर लिया। बावजूद इसके एक तस्कर मौके से भाग निकला जबकि दूसरा पकड़ा गया। बाइक की तलाशी ली गई तो उसमें से दो किलो अफीम बरामद हुई। दो किलो अफीम की कीमत बाजार में दो लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।

वही बाराचट्‌टी में अफीम कारोबारियों के बीच उसकी कीमत महज 60 हजार रुपये ही है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को अपनी पहचान दिनेश कुमार में बताई है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही भागने वाले उसके साथी की भी जानकारी जुटा रही है। बता दे की बाराचट्‌टी के जंगलों में अफीम की खेत बड़े पैमाने पर होती है। जीटी रोड इस प्रखंड से होकर गुजरती है। इस वजह से इसकी तस्करी भी जमकर होती है। यहां से तस्कर अफीम को दूसरे राज्य में लेकर जाते हैं और मोटी कीमत पर बेचते हैं। हालांकि जिला प्रशासन व वन विभाग की पहल पर बड़े स्तर पर अफीम की खेती नष्ट की जाती है। बावजूद इसके इसकी खेती होती ही रहती है।

About Post Author

You may have missed