December 8, 2025

राजधानी पटना में दीपावली के दिन पिछले साल की अपेक्षा ध्वनि स्तर में मामूली कमी दर्ज

  • परिवेशीय वायु गुणवत्ता एवं ध्वनि प्रदूषण की ऐसी रही स्थिति

पटना। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली के दिशानिर्देश पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा दीपावली के दौरान परिवेशीय वायु गुणवत्ता एवं ध्वनि-स्तर की जांच हेतु राजधानी पटना के चार अस्थायी केन्द्रों परिवेश भवन, पाटलीपुत्रा औद्योगिक क्षेत्र, बोरिग रोड चौराहा के पास, बेल्ट्रॉन भवन परिसर, शास्त्रीनगर एवं जेडएसआई परिसर, कंकड़बाग में मैन्युअली जांच की गयी। इन केन्द्रों के अलावे पर्षद द्वारा पटना में स्थापित 5 अनवरत परिवेशीय वायु गुणवत्ता प्रबोधन केन्द्र, जो एसके मेमोरियल हॉल परिसर, गांधी मैदान, राजकीय उच्च विद्यालय परिसर, पटना सिटी, ईको-पार्क परिसर, बीआईटी परिसर एवं डीआरएम कार्यालय परिसर, दानापुर के आंकड़ों को भी इस अध्ययन में शामिल किया गया है। परिवेशीय वायु गुणवत्ता की जांच 28 अक्टूबर से उक्त चार अस्थायी केन्द्र पर परिवेशीय वायु के प्रदूषकों के स्तर की जांच की जा रही है। यह जांच कार्य तीन पालियों में की जा रही है।
इस अध्ययन में उपरोक्त चार अस्थायी केन्द्रों पर 29 अक्टूबर को दीपावली के पहले एवं 4 नवंबर को दीपावली के दिन ध्वनि-स्तर की जांच संध्या 6 बजे से मध्य-रात्रि 12 बजे तक की गयी है। इनके अलावे पर्षद द्वारा पटना में स्थापित कार्यरत 2 परिवेशीय ध्वनि स्तर जांच केन्द्र यथा तारामंडल एवं पाटलिपुत्रा औद्योगिक क्षेत्रा के आंकड़ें इस अध्ययन में शामिल है।
ध्वनि स्तर जांच के परिणाम


बोरिंग रोड चैराहा : उक्त स्थल पर ध्वनि स्तर 6 से 8 बजे के मध्य सामान्य दिनों की अपेक्षा कम पायी गयी, जो दीपावली के दिन वाहनों के कम परिचालन के कारण संभावित है। संध्या 8 बजे से ध्वनि स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गयी। ये आकडेंÞ दर्शाते हैं कि उक्त स्थल पर आतिशबाजी की गयी है।
बेलटॉन भवन : यह स्थल एक आवासीय क्षेत्र है। इस स्थल पर भी सामान्य दिनों से ज्यादा ध्वनि स्तर दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा ध्वनि स्तर रात्रि 8 से 9 बजे एवं रात्रि 11 से मध्य रात्रि 12 बजे तक पाया गया। उक्त क्षेत्र में यह ध्वनि स्तर पटाखें के प्रस्फोटन के कारण संभावित है।
परिवेश भवन, पाटलिपुत्रा : यह स्थल औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत है। इस स्थल पर भी ध्वनि स्तर सामान्य दिनों से ज्यादा पायी गयी तथा रात्रि 9 से रात्रि 10 बजे तक 81.3 डीबी(ए) पायी गयी।
जुलोजिकल सर्वें आफ इंडिया : यह स्थल आवासीय एवं वाणिज्यक क्षेत्र के बीच स्थित है। उक्त स्थल पर भी ध्वनि स्तर सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक दर्ज किया गया जो 82.5 डीबी(ए) रात्रि 10 बजे से 11 के बीच पाया गया।
तारामंडल : यह स्थल वाणिज्यक स्थल पर स्थित है। उक्त स्थल पर भी ध्वनि स्तर सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा पायी गयी।
हिन्दुस्तान कोका कोला परिसर: यह स्थल औद्योगिक क्षेत्रा में अवस्थित है। इस स्थल पर सामान्य दिनों के लगभग सामान पायी गयी। गत वर्ष एवं इस वर्ष के आकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन दर्शाता है कि गत वर्ष की अपेक्षा ध्वनि स्तर में मामूली कमी दर्ज की गयी है।

You may have missed