November 20, 2025

नालंदा में छत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा। बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब लोग अपने घर की छत पर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ताजा मामला नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है, जहां देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर की छत पर सो रहे एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 75 वर्षीय सुरेश यादव के रूप में हुई है। घटना मंगलवार देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक के परिजनों के अनुसार, सुरेश यादव रोज की तरह गर्मी के चलते अपने घर की छत पर सोए हुए थे। उसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश पीछे से बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गए और बुजुर्ग को निशाना बनाते हुए उनके सीने और पीठ में दो गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर परिवार और आस-पास के लोग जागे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हिलसा थाना की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया। उधर, घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने पुरानी रंजिश की आशंका जताई है। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले गांव के ही कुछ लोगों के साथ बच्चों के खेलने को लेकर विवाद हुआ था। तभी से उन्हें और उनके पिता को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उन्होंने आशंका जताई है कि उसी पुरानी रंजिश के चलते उनके पिता की हत्या की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम (FSL) को बुलाया है। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। हिलसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और गांव के संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात भी पुलिस ने कही है। इस घटना ने एक बार फिर से राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर सरकार अपराध पर नियंत्रण के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

You may have missed