गयाजी और दरभंगा में गैंगरेप की वीभत्स घटना सरकार के मुंह पर तमाचा है: राजेश राम

पटना। गयाजी में होमगार्ड की बहाली में दौड़ के दौरान बेसुध हुई महिला को अस्पताल ले जाने के क्रम में एंबुलेंस में गैंगरेप किए जाने और दरभंगा के बिरौल में युवती के साथ गैंगरेप की घटनाओं को वीभत्स अपराध बताते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बिहार में अपराधियों के अंदर से कानून व्यवस्था और पुलिस का भय समाप्त हो चुका है। इस तरीके से महिलाओं के साथ राज्य में हो रहे अपराध पर कांग्रेस पार्टी सरकार से अपेक्षा करती है कि पीड़िताओं के साथ त्वरित न्याय हो और अपराधियों को कड़ी सजा मिले। बिहार कांग्रेस लगातार महिलाओं के साथ घटित हो रहे अपराध की निंदा करती है और हम पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ उनके संघर्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे। प्रदेश में स्थापित गुंडाराज से महिलाएं, किसान, युवा, व्यवसायी सभी बेहाल हो चुके हैं लेकिन एनडीए सरकार ने अपराधियों के हाथों बिहार को गिरवी रख दिया है। इसकी हम कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं और पीड़ित को न्याय दिलाने और अपराधियों में कानून व्यवस्था का भय बनाने की मांग सरकार से करते हैं। एनडीए सरकार सदन के अंदर भी गुंडाराज स्थापित की है और बाहर अपराधियों को संरक्षण देकर राज्य की जनता को अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया है।

You may have missed