December 11, 2025

फतुहा : फुट ओवरब्रिज निर्माण के तहत रेलवे ट्रैक के उपर स्लैब चढाने का काम पूरा

file photo

फतुहा। बुधवार को फुट ओवरब्रिज निर्माण के तहत रेलवे ट्रैक के उपर स्लैब चढाने का काम पूरा हो गया। 29 मीटर लंबी दो स्लैब अप लाइन के उपर लगे खंभे पर क्रेन के मदद से चढाया गया। इस दरम्यान अप लाइन पर रेलवे परिचालन के लिए 1.55 बजे लेकर 4.55 बजे तक ब्लॉक किया गया। ब्लॉक खत्म होने के बाद अप लाइन पर पटना के तरफ मगध एक्सप्रेस को चलाया गया।
स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार के मुताबिक अप लाइन ब्लॉक रहने तक इस लाइन से गुजरने वाली ट्रेन को समय परिवर्तन कर चलाया गया। स्लैब चढाए जाने के बाद सभी स्लैब को जोड़ने तथा उसके उपर पथ निर्माण का कार्य एक-दो दिन के अंदर ही शुरू हो जाएगा। इस मौके पर दानापुर रेल मंडल के डीइएन प्रतीक रस्तोगी, यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार के साथ-साथ रेलवे स्टेशन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ का ढाल पुल व पथ पहले से बनकर तैयार है। विदित हो कि यह फुट ओवरब्रिज 130 फीट लंबी व सात फीट चौड़ी बन रही है, जो अब आकार लेना शुरू कर दिया है।

You may have missed