November 18, 2025

छठे चरण के नियोजन में छूटे अभ्यर्थियों को 10 सितंबर तक मिलेगें नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग का शेड्यूल जारी

पटना। बिहार में छठे चरण में छूटी हुई नियोजन इकाइयों के लिए शिक्षा विभाग ने शिड्यूल जारी किया है। ये वे नियोजन इकाई हैं जो पंचायत से नगर निकाय में शामिल हो चुके हैं। नगर नियोजन इकाइयों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 7 से 10 सितंबर तक दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने नया शेड्यूल जारी किया है। औपबंधित मेधा सूची का प्रकाशन 8 अगस्त को किया जाएगा। आपत्ति 12 अगस्त तक ली जाएगी। इसके साथ ही छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए पटना जिला के विभिन्न नियोजन इकाइयों और नगर परिषद की काउंसिलिंग खत्म हो चुकी है।

काउंसिलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र लिया जाएगा और चयन सूची के अभ्यर्थियों को नियमावली के अनुसूचित दो के अनुरूप विद्यालय आवंटित करने के लिए नियुक्ति पत्र 30 जुलाई को दिया जाएगा। वही आज शनिवार को टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अशोक राजपथ पटना में इसे दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने से पहले प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से वचनबद्धता अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाएगी। इनकी काउंसिलिंग 26 जुलाई को आयोजित की गई थी।

 

 

You may have missed