November 16, 2025

आज से अगले पांच दिनों तक पटना के कई इलाकों में छह घंटे के लिए बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, जानिए इसकी वजह

पटना । पटना के कई इलाकों में शुक्रवार( आज से) अगले पांच दिनों तक छह घंटे के लिए बिजली नहीं रहेगी। बताया जा रहा है कि नाला उड़ाही का कार्य होने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बता दें की पटना के आनंदपुरी इलाके में शुक्रवार से अगले 5 दिन तक नाला उड़ाही का कार्य चलेगा। इस दौरान हर दिन छह घंटे बिजली काटी जाएगी। पाटलिपुत्र डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष कांत ने कहा कि राजापुर पावर सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवी आनंदपुरी फीडर के छह डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर को सुबह आठ से 11 बजे तक और दोपहर 1 से 4 बजे तक बंद रखा जाएगा।

नाला उड़ाही का काम बड़ी मशीन से होगा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बिजली काटने का निर्णय लिया गया है। इस कारण आनंदपुरी राजपुर सम्प हाउस के पीछे के छोटे-छोटे मोहल्लों में बिजली कटेगी। अशोक नगर इलाके में नाला उड़ाही के कार्य के लिए सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 11 केवी आरएमएस कॉलोनी फीडर बंद रहेगा।

इस कारण अशोकनगर के आरएमएस कॉलोनी, इंदिरा नगर रोड नंबर- 3,4,5, विग्रह्पुर, संजय नगर सहित आसपास के इलाके में बिजली नहीं रहेगी। इस दौरान अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर को दूसरे सोर्स से बिजली आपूर्ति कराई जाएगी।

You may have missed