सिटी में बंद रहीं एलोपैथ दवा की दुकानें
पटना सिटी। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के भारत दवा व्यापार बन्द पर शुक्रवार को सिटी के सभी एलोपैथ दवा दुकान पूरी तरह बंद रहा। यहां के एनएमसीएच, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी डॉक्टरों से लोगों ने चिकित्सकीय सलाह तो लिया, मगर दवा खरीदने के लिए भटकना पड़ा। विक्रेता शशिकांत गुप्ता, दयानंद पासवान, नीरभ आदि ने बताया कि एनएमसीएच रोड, गुजरी बाजार, पश्चिम दरवाजा, चौक, पूरब दरवाजा, त्रिपोलिया, महेंद्रू, ओल्ड बाइपास आदि एरिया में दवा की दुकानें पूरी तरह बन रही। दुकानदार पटना जाकर जुलूस में शामिल हो पीएम के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपने के बाद लौटे।