मंच दो अक्तूबर को मनाएगा भारत रत्न पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, शामिल होंगे नामचीन हस्तियां

पटना। राजधानी के होटल कौटिल्या में लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के संयोजक अजय वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी दो अक्तूबर को देश के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री की 114वीं जयंती समारोह विद्यापति भवन में आयोजित किया जायेगा। अजय वर्मा ने बताया कि जयंती समारोह में जाने-माने सिने स्टार तथा पटना साहिब के सांसद बिहारी बाबू शत्रुध्न सिन्हा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, राज्यकवि सत्यनारायण, बिहार रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. वीपी सिन्हा, प्रख्यात अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. एचएन दिवाकर, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद, निफ्ट के निदेशक प्रो. संजय श्रीवास्तव, दूरदर्शन के निदेशिका श्रीमती रत्ना पुरकायस्था सहित समाज के कई नामचीन हस्ती उपस्थित होंगे। श्री वर्मा ने बताया कि संस्था का उदेश्य स्व. लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है। संवाददाता सम्मेलन में संस्था के पुष्कर श्रीवास्तव, विनय सिन्हा, अमित सिन्हा, दीपक कुमार, शिवम कुमार, पुटन जी, दिनेश कुमार, अभिषेक साहु सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed