सीतामढ़ी में नीतीश सरकार की नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस ने दिया धरणा,राज्य सरकार पर लगाए बड़े आरोप

सीतामढ़ी।(एहसान दानिश)बिहार सरकार के गलत रवैये के खिलाफ सीतामढ़ी एवं शिवहर ज़िले के काँग्रेस के पदाधिकारियों एवँ कार्यकर्ताओं द्वारा डुमरा के अम्बेडकर स्थल पर एक दिवसीय धरना एवं सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सीतामढ़ी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विमल शुक्ला ने किया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री शुक्ला ने वर्तमान नीतीश सरकार एवं सरकार के पदाधिकारियों पर जम कर भरास निकाला।उन्हों ने कहा कि अभी सरकार जनता को सिर्फ ठगने का काम कर रही है।वहीं शिवहर कांग्रेस के युवा नेता मो अशद ने वर्तमान सरकार को गरीबों का दुश्मन बताया।

कार्यक्रम के दौरान सीतामढ़ी एवं शिवहर ज़िला को बाढ़ प्रभावित ज़िला घोषित करने,बाढ़ प्रभावित परिवार को वर्ष 2019 एवँ 2020 का छह छह हजार रुपिया के हिसाब से बाढ़ प्रभावितों के खाते में 12000 भेजने,सीतामढ़ी -शिवहर एन एच104 जो कि गड्ढे में तब्दील हो चुका है उसका मुरम्मत कराने एवं शेष बचे भाग का निर्माण कराने,बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त पुल पुलिया का निर्माण कराने का माँग भी किया गया।इस आशय का मांग पत्र भी ज़िला प्रशासन को दिया गया।वक्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी 30 अगस्त को कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने अपने दरवाजे पर थाली पिट कर इसका विरोध करेंगे।कार्यक्रम का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने किया।मौके पर

मो परवेज़ आलम अंसारी,विजयेंद्र यादव,ज़िला प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा,आदित्य मिश्रा,मुकेश सिंह,संजय राम,संजय कुमार,अजय कुमार गुप्ता,राघवेन्द्र राम,दीपक कुमार दीप, सुनील कुमार सुमन,प्रमोद रॉय,। मो आलमगीर,पंकज सिंह,मो नसीर, हनुमान सिंह,विजय पासवान,सिकन्दर पासवान,ललितेश्वर यादव,सचितानंद सिंह,सुरेंद्र सिंह,नितेश मिश्र,मणिभूषण कुमार सिंह,उषा शर्मा,ताराकांत झा,सद्दाम हुसैन,मो इरशाद,सहित अन्य मौजूद थे।पूर्व सांसद सीताराम यादव धरना स्थल पर पहुंच कर विमल शुक्ला को धन्यबाद दिया एवं धरने को समाप्त करवाया।

About Post Author

You may have missed