सीतामढ़ी में अपराधियों का कहर-बैंक के सीएसपी संचालक को मारी गोली,हालत गंभीर

सीतामढी।प्रदेश के हर जिले में अपराधियों का बोलबाला नजर आ रहा है। अपराधियों के कारनामों के सामने प्रशासनिक लगाम बिल्कुल ही ढीली पड़ती नजर आ रही है।आज सीतामढ़ी जिले में अपराधियों ने एक बैंक के सीएसपी संचालक को गोली मार दिया।बेखौफ़ अपराधियों ने सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक को गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मंगलवार की सुबह सीएसपी संचालक पर घात लगाकर जानलेवा हमला किया।सीएसपी संचालक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रहा है। घायल हालत में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।अपराधियों ने वारदात को बाजपट्टी थाना के पटदौड़ा इलाके में अंजाम दिया है।इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अनुसंधान में जुट गई है। पुलिस इस मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
