मेयर की दौड़ में सीता साहू 5308 वोटों से आगे; एएन कॉलेज में गिनती जारी, साफ तक होगी स्थिति

पटना। राज्य में आखिरकार शुक्रवार दोपहर तक परिणाम आने के साथ ही नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न हो जाएगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों का परिणाम आएगा। 28 दिसंबर को 1665 पदों के लिए मतदान हुआ है। 1529 वार्ड पार्षद, 68 उप मुख्य पार्षद, 68 मुख्य पार्षद पद के लिए किस्मत आजमा रहे कुल 11127 प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज हो गई है। वही पटना में पटना नगर निगम के वोटों की गिनती एएन कॉलेज में हो रही है। मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटी है। 22 कमरों में 320 टेबल पर काउंटिंग की जा रही है। यहां एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है। काउंटिंग सेंटर के आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। वाहनों की आवाजाही भी बंद है। पटना समेत 17 निगमों के अलावा 23 जिलों के कुल 68 निकायों में आज चुनाव नतीजे आ रहे हैं। पटना में मेयर पद के लिए 32, डिप्टी मेयर के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं।
मेयर के पद पर सीता साहू सभी प्रत्याशियों से आगे
पटना नगर निगम की महापौर पद पर सीता साहू आगे चल रही है। दो टेबल पर मतगणना हो चुकी है। सीता साहू 5308 वोटों से आगे चल रही हैं। पहले टेबल पर उन्हें 2966 और दूसरे पर 2308 वोट मिले हैं। अन्य प्रत्याशी काफी पीछे चल रहे हैं। पटना में मतगणना शुरू होने के साथ-साथ वार्ड पार्षद के चुनावी परिणाम सामने आने लगे हैं। जैसे-जैसे चुनावी परिणाम सामने आ रहे हैं वैसे वैसे पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज के सामने लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। वही बात की जाए अगर मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी की तो ऐसा माना जा रहा है कि शाम तक मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में जीत की स्थिति साफ हो जाएगी और पटना को अपना जनता के द्वारा चुना गया पहला मेयर तथा डिप्टी मेयर शाम तक मिल जाएगा।
