गाँधी जयंती आज : बिहार OBC कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय में आयोजित की एकदिवसीय मौन सत्याग्रह, प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद
पटना। पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर सदाकत आश्रम पटना में बिहार कांग्रेस की पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग द्वारा एकदिवसीय मौन सत्याग्रह किया गया। यह मौन व्रत सभी क्षेत्रों में महिलाओं को 33% आरक्षण को अविलंब लागू करने को लेकर था। वही इस मौन व्रत सत्याग्रह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, किशनगंज विधायक इजहरूल हक, कांग्रेस OBC के बिहार प्रभारी अरुण कुमार यादव जी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। वही इस मौन सत्याग्रह के बाद बिहार प्रभारी ने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण के नाम पर महिलाओं को धोखा दे रही है। मौन सत्याग्रह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन जी के नेतृत्व में हुआ। मौन व्रत में बिहार OBC कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ. गौतम कुमार, पटना नगर अध्यक्ष शशि यादव, कांग्रेस OBC यूपी प्रभारी मुद्रिका यादव, OBC महासचिव किशोर कुमार, मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष कुमार, मीडिया कॉर्डिनेटर बी के रंजन प्रदेश महासचिव राकेश यादव, प्रदेश महासचिव उमेश प्रसाद, मिथिलेश शर्मा मधुकर, राकेश कुमार निकम्मा, आत्म चरण राय, समेत प्रदेश के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

