खानकाह मुजीबिया पहुंचे श्याम रजक, गद्दीनशीं से लिया आशीर्वाद, कहा- नीतीश बिना सरकार गठन की कल्पना नहीं
फुलवारीशरीफ,( अजीत)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचंड विजय के अगले दिन एनडीए प्रत्याशी एवं फुलवारीशरीफ के सातवीं बार निर्वाचित विधायक श्याम रजक खानकाह मुजीबिया पहुंचे। यहां उन्होंने गद्दीनशीं हज़रत मौलाना अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर दुआ-आशीर्वाद लिया। मुलाकात के बाद श्याम रजक ने कहा, “एनडीए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ा और महागठबंधन का सफाया कर दिया। बिहार में नीतीश कुमार के बिना सरकार गठन की कल्पना ही नहीं की जा सकती।” उन्होंने बताया कि सुबह-सुबह मुख्यमंत्री आवास जाकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। श्याम रजक ने फुलवारीशरीफ की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार भी लोगों ने उन पर भरपूर भरोसा जताया, जिसके लिए वे सभी मतदाताओं के हृदय से आभारी हैं। खानकाह मुजीबिया पहुंचने पर प्रबंधक हज़रत मौलाना मोहम्मद मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने श्याम रजक का स्वागत किया। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम, वार्ड पार्षद मोहम्मद शाहबाज़ हुसैन, पप्पू, चंद, गुड्डू रजक सहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में फुलवारीशरीफ सीट पर एक बार फिर श्याम रजक का दबदबा स्पष्ट दिखा। एनडीए उम्मीदवार श्याम रजक ने विपक्षी महागठबंधन प्रत्याशी गोपाल रविदास को भारी अंतर से पराजित करते हुए सातवीं बार प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की।


