पटना निकाय चुनाव परिणाम : वार्ड 21 मे पिंकी कुमारी को हराकर वार्ड पार्षद बनी श्वेता रंजन, समर्थकों में उत्साह
पटना। बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज मतगणना का कार्य सुबह 8:00 से जारी है। इस मतगणना में सबकी निगाहें राजधानी पटना के चुनावी परिणामों पर टिकी हुई है। हालांकि जैसे जैसे दिन बीत रहा है वैसे वैसे वार्ड पार्षद के चुनावी परिणाम सामने आने लगे हैं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार, बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के वोटों की गिनती जारी है, नतीजे आना शुरू हो गए हैं। वही बात करें वार्ड नंबर 21 की तो यहां पर श्वेता रंजन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पिंकी कुमारी को हराकर वार्ड पार्षद के चुनाव पर कब्जा किया है। वही इस खबर के सामने आने के बाद श्वेता रंजन तथा उनके समर्थकों में काफी हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है। वार्ड नंबर 21 के चुनावी अभियान के दौरान ही राजनीतिक पंडितों ने इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि वार्ड नंबर 21 का चुनाव काफी कांटे की टक्कर वाला चुनाव रहेगा। वहीं चुनाव प्रचार में भी श्वेता रंजन तथा उनके समर्थकों को लोगों से जमीनी रूप में जोड़ते हुए देखकर ऐसा माना जाने लगा था कि इस बार वार्ड नंबर 21 का चुनाव श्वेता रंजन ही जीतने जा रही हैं।


