तेज प्रताप पहुंचे तख़्त श्री हरमंदिर : गुरुद्वारा परिसर का किया भ्रमण, मत्था टेक बिहार के सुख-समृधि की लगाई अरजी
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा तख़्त श्री हरमंदिर में मत्था टेका। उन्होंने आगे कहा कि वे बचपन से गुरुद्वारा आते रहे हैं। पहले वे अपने पिता लालू यादव के साथ यहां आते थे। वही गुरुद्वारा आने के पीछे किसी खास कारण का नहीं होना बताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने यहां प्रार्थना की और अरजी लगाई है। विशेषकर अपने पिता लालू यादव के लिए उन्होंने प्रार्थना करने की बात कही। साथ ही बिहार बेहतर व खुशहाल रहे तथा सबका जीवन बढ़िया बीते इसके लिए उनकी विशेष प्रार्थना रही। बता दे की तेज प्रताप यादव का गुरुद्वारा पहुँचने पर गुरुद्वारा कमिटी के तरफ से खास स्वागत किया गया। उन्होंने गुरुद्वारा परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान निहंगों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाया। माथे पर विशेष सिख पट्टा बांधकर तेजप्रताप यहां कुछ समय तक रहे और दर्शन-प्रार्थना की। बता दे कि तेज प्रताप यादव काफी धार्मिक किस्म के व्यक्ति माने जाते हैं। वे अक्सर अलग-अलग धर्मस्थलों में पूजन विधान करते दिखते हैं। वही इसी क्रम में इस बार उन्होंने गुरुद्वारा जाकर अरजी लगाई है। बता दे की तख़्त श्री पटना साहिब जी सिखों के 10वें गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्मस्थान है। गुरु गोविन्द सिंह का जन्म 22 दिसम्बर 1666 को हुआ था। यह स्थान सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के जन्म स्थान तथा गुरु नानक देव के साथ ही गुरु तेग बहादुर सिंह की पवित्र यात्राओं से जुड़ा है। आनंदपुर जाने से पूर्व गुरु गोबिंद सिंह के प्रारंभिक वर्ष यहीं व्यतीत हुये। यह गुरुद्वारा सिखों के 5 पवित्र तख्त में से एक है। भारत व पाकिस्तान में कई ऐतिहासिक गुरुद्वारे की तरह, इस गुरुद्वारा को महाराजा रणजीत सिंह द्वारा बनाया गया था।


