December 10, 2025

शराब, कैश, सेल, बाइक के साथ 3 धराया

पटना सिटी। बाईपास थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो बाइक पर शराब लाद कर ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानेदार गोल्डन कुमार ने बताया कि सुबह में दारोगा संतोष कुमार सिंह और एएसआई दीना नाथ राय वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर बोरा में रखकर शराब ले जाया जा रहा था। जब बाइक रुकवा कर जांच किया गया, तो ट्यूब में शराब भरकर उसे झोला में डाल कर रखा गया था।

पुलिस ने जब जांच की, तो करीब 200 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। इस दौरान तीनों युवकों के पास से 10 हजार नकद और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने दीदारगंज चेकपोस्ट के रहने वाले कारू कुमार पिता रामदयाल राय के अलावा अगमकुआं थाना के बड़ी पहाड़ी के रहने वाले राजा कुमार पिता राज नारायण महतो एवं गुड्डू कुमार पिता बटोरन महतो को दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed