September 13, 2025

पटनासिटी में घर में घूसकर अपराधियों ने युवक को मारी गोली; सोए हुए हालत में दी गई वारदात को अंजाम, तहकीकात में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी  में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वही ताजा मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली घाट के पास का है। वही बताया जा रहा हैं की 20 वर्षीय सुमित नामक शख्स की उसके ही मकान में सोए हुए हालत में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वही इस हत्या की बात तब पता चली, जब सुबह में घर में साफ सफाई करने परिजन पहुंचे। वही साफ-सफाई के दौरान जब युवक के कमरे की तरफ बढ़े तो देखा कि सुमित जिस रूम में रहता है। उस रूम को बाहर से लगाया गया है। वही जब उस रूम को खोला गया तब सुमित की बहन ने देखा कि सुमित को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना स्थानीय नदी थाना की पुलिस को दी गयी। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि अभी इस हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस ने कहा की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सुमित की हत्या के पीछे कौन से अपराधी हैं। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने सुमित के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बताते चले की कल भी दिदारगंज के धर्मशाला में सोए हुए हालत में ही अमर यादव नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

You may have missed