पटनासिटी में आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना में युवक की हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून चौराहा स्थित गुलशहेदरी कब्रिस्तान के पास एक 35 वर्षीय युवक मोहम्मद सोनू उर्फ बैगनवा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में हड़कम मच गया है। गोली लगने के बाद सोनू जमीन पर गिर गया, इस दौरान अपराधी वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन घायल को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोनू की हत्या की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंची खाजेकलां थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने मोर्चा संभाल लिया। आक्रोशित परिजनों को शांत कराया गया। वहीं एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि नून का चौराहा के पास आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मारी गई है, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था, वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, अब हत्या की वजह पता करने के लिए पुलिस जांच कर रही है। मो सोनू पुलिस के नजर में अपराधी प्रवृत्ति का था, कई थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची खाजेकलां थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल मृतक परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

About Post Author

You may have missed