August 21, 2025

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, घर में मातम का माहौल

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई दिनों से अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। बिहार के गोपालगंज में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। इंजीनियर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी जिसके बाद इलाज के दौरान ही उसकी मोके पर मौत हो गई। हत्या की ये घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। गोली लगने से घायल इंजीनियर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इस वारदात के बाद सिधवलिया और बरौली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है।मिली जानकारी के अनुसार परिवार का आरोप है कि रोहित दिल्ली से हाल की में घर आया था। सोमवार की दोपहर में वो बथान में बैठा था। तभी बाइक से पहुंचे अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायल रोहित को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से सदर अस्पताल और फिर सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया। जिसके बाद रोहित की रास्ते में ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed