December 8, 2025

PATNA : मसौढ़ी में बेखौफ हुए अपराधी, काउंटर पर बैठे दुकानदार की गोली मारकर हत्या

मसौढी,अजीत। पटना राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक वृद्ध की हत्या कर दी। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास की है। मृतक की पहचान नीमा गांव निवासी दिनेश शर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार हत्यारे शादी का कार्ड देने के बहाने के व्यवसायी के घर में घुसे और गोली मारकर फरार हो गये। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एसडीपीओ अशोक कुमार पाण्डेय एवं स्थानीए थाने के अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये। प्राथमिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में हत्या की गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस ठोस रूप से कुछ बता पायेगी।

You may have missed