PATNA : मीठापुर सब्जी मंडी में भीड़ देख दुकानदारों को हटाया तो मजिस्ट्रेट से भिड़े, गाली-गलौज की

पटना। बिहार में लॉकडाउन में मिले छूट के दूसरे दिन गुरूवार को पटना के मीठापुर सब्जी मंडी के दुकानदार उस वक्त गुस्से में आ गए, जब वहां जिला प्रशासन की टीम भीड़ को देखते हुए दोपहर के 2 बजे के पहले पहुंची और टीम में शामिल मजिस्ट्रेट ने वहां सब्जी बेच रहे दुकानदारों को हटाया। फिर आलू-प्याज बेच रहे दुकानदारों को भी मना किया। जिसके बाद दुकानदार एकजुट होकर मजिस्ट्रेट व जिला प्रशासन की टीम का विरोध करने के साथ ही मजिस्ट्रेट के साथ गाली-गलौज करने लगे। दुकानदार इतने गुस्से में दिख रहे थे कि उन्हें मौका मिलता तो वो मजिस्ट्रेट की पिटाई भी कर देते। बता दें पटना में बाजार के दुकानों को खोलने की अनुमति सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक है। लेकिन, यहां मामला सरकारी आदेश के तहत जारी समय का नहीं है। यहां पर बात भीड़ जुटने को लेकर थी।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन की तरफ से धावा दल के मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार टीम के साथ मीठापुर सब्जी मंडी पहुंचे थे। वहां पर भीड़-भाड़ को देख सबसे पहले सब्जी वालों को हटाना शुरू किया। जैसे ही प्याज-आलू के दुकानदारों के पास वो गए, वैसे ही उन लोगों ने कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। कार्रवाई का विरोध करने को लेकर मंडी के अधिकांश दुकानदार एक जगह पर जमा हो गए और मजिस्ट्रेट विरोध करने लगे। मामले की जानकारी जक्कनपुर थाना को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। धीरे-धीरे वहां का माहौल बिगड़ने लगा था। जिसे पुलिस टीम ने गुस्साए दुकानदारों को समझा-बुझा कर शांत कराया। इस मामले पर पटना के सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जानकारी बात आई है। मजिस्ट्रेट जब डिटेल देंगे तो उस मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी।
बता दें कोरोना काल में मीठापुर के सब्जी मंडी में खरीददारी करने वालों की भारी भीड़ जमा हो जा रही है। भीड़ में सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं होने की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। इसी वजह से डीएम के आदेश पर जिला प्रशासन सब्जी बेचने वालों और आलू-प्याज के दुकानदारों को अलग-अलग जगह पहले से ही अलॉट करवा चुकी है। बावजूद इसके दुकानदार मीठापुर मंडी में ही जमे हैं।

You may have missed