पटना में आमलेट बनाने के दौरान दुकान में लगी आग, तीन लाख की संपत्ति जलकर हुई राख

  • अवैध रूप से किराना दुकान में पेट्रोलियम पदार्थों का करता था बिक्री

फुलवारीशरीफ। पटना के संपतचक में करणपुरा के पास एक मकान में स्थित अंडा का दुकान में आमलेट बनाने के दौरान अचानक आग लगने से सिलेंडर में विस्फोट हो गया और पूरा दुकान सहित मकान धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान आग लगी को देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर गोपालपुर थाना पुलिस और दमकल की दो दो गाड़ी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरजीत सिंह अपने दुकान में किराना दुकान के आड़ में पेट्रोल डीजल और केरोसिन का अवैध व्यापार करता था। इसके अलावा नकली डीजल एवं अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने का भी धंधा चला रहा था। आग लगने के बाद गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया और वहां रखे नकली डीजल और पेट्रोलियम पदार्थों में आग लगने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थों कि बिक्री और गैस रिफिलिंग का धंधा करने वाले लोगों की जांच करके कार्रवाई की जाए। वही गोपालपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि छोटा सा दुकान चलाने वाले दुकानदार का अग्निकांड में करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई। उन्होंने बताया कि अमरजीत सिंह के मकान में एक किराना दुकान है। उस दुकान के आगे चौकी पर रखकर अंडा और अमलेट बनाने का काम हो रहा था इसी दौरान अचानक आग लग गई ,जिससे छोटा सा सिलेंडर विस्फोट कर गया। उन्होंने बताया कि दो-दो दमकल के सहारे आग को बुझाया गया लेकिन किराना दुकानदार सह मकान मालिक को लाखों की क्षति हुई है। उन्होंने इस संबंध में अभी तक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर नियमानुसार उनको सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

About Post Author

You may have missed