PATNA : PMCH के सीतामढ़ी क्वार्टर में युवक को गोली मारने का आरोपित गिरफ्तार

पटना। पीएमसीएच के खुदा बख्स लाइब्रेरी के पीछे सीतामढ़ी क्वार्टर में रहने वाले शोएब अख्तर नाम के युवक को इसी साल चार मई को लॉकडाउन के दौरान गोली मारने के मामले में पुलिस ने विनोद कुमार मधुकर उर्फ मधु को गिरफ्तार किया है। उसे पीएमसीएच के गेट के समीप से पकड़ा गया। घटना के बाद घायल के परिजनों ने विनोद सहित अन्य पर नामजद केस दर्ज कराया था।
बता दें एम्बुलेंस चलवाने को लेकर पीएमसीएच में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी। दोपहर के वक्त शोएब को गोली मारकी गंभीर रूप से जक्ष्मी कर दिया था। इसी दिन घटना के प्रतिशोध में शाम के वक्त दूसरे गुट के लोगों ने पीएमसीएच के अंदर गोलीबारी की थी, जिसमें आयुष नामक युवक समेत एक युवती घायल हो गये थे। युवती मरीज की तिमारदार थी। इस घटना के बाद पटना पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले भी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

You may have missed