समाधान यात्रा में आज शिवहर पहुंचे मुख्यमंत्री, योजनाओं का जायजा लेने के साथ-साथ सीएम नीतीश ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

शिवहर। समाधान यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर पहुंचे। सीतामढ़ी से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम नीतीश कुमार शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख गांव पहुंचे। यहां उन्होंने सरकारी विकास योजनाओं का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। सीएम नीतीश कुमार के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, वित्त मंत्री विजय चौधरी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां, मंत्री सुमित सिंह,विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर कई जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। समाधान यात्रा के दूसरे दिन शिवहर में सीएम ने जीविका दीदियों से भी बात की। गांव में बने सड़क और नाले का निरीक्षण किया। सीएम ने डीएम मुकुल कुमार गुप्ता से योजनाओं की जानकारी ली। कड़ाके की ठंड में उत्साह के साथ सीएम लोगों से मिल रहे हैं। कुछ देर में सीएम सड़क मार्ग से छतौना के लिए रवाना होंगे। पिपराही प्रखंड के छतौना गांव में 81 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से सात एकड़ 52 डिसमिल भू-भाग में फैले इंजीनियरिंग कालेज का सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज सीतामढ़ी-शिवहर की यात्रा पर हैं। बीती रात नीतीश कुमार चंपारण से सीतामढ़ी पहुंचे। दोनों जिलों में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। सीएम स्थानीय लोगों से सरकार द्वाया किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लेंगे। इस दौरान सीएम जीविका दीदी के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन आएंगे और समीक्षा बैठक करेंगे फिर पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा गुरुवार से शुरू है। 5 जनवरी से 7 फरवरी तक सीएम की यह यात्रा चलेगी। समाधान यात्रा की शुरुआत पांच जनवरी से पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर के दरुआबारी गांव से हुई। इसके बाद सीएम बेतिया और सीतामढ़ी गए।

About Post Author

You may have missed