शिवहर में हैवान पति ने पत्नी की ईट से कूच-कूच कर हत्या की, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया

शिवहर। अनलॉक-1 के दौरान बिहार के शिवहर जिले में एक हैवान पति की हैवानियत भरी घटना की खबर सामने आई है।जानकारी के अनुसार पत्नी के मोबाइल पर अनजाने कॉल आने से नाराज पति ने पत्नी की ईंट पत्थरों से कूच-कूच कर हत्या कर दी।मामला शिवहर के पूरनहिया थाना इलाके के बसंत पट्टी टोले की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन पहुंची तथा हैवान पति को गिरफ्त में ले लिया।बताया जाता है कि कल देर शाम बसंत पट्टी के दुबे टोला के निवासी बच्चा दुबे ने अपनी पत्नी 45 वर्षीय नायडू देवी की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि मृतका नायडू देवी के मोबाइल फोन पर किसी अंजान शख्स का कॉल आया था,जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी बीच पति ने ईंट से कूच-कूचकर पत्नी की हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड के लिए आरोपी पति को गिरफ्तार भी कर लिया है।मामले में गिरफ्तार पति ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं।पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
