January 28, 2026

सावन की पहली सोमवारी पर पटना के शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, हर हर महादेव के नारों से गूंजा आसमान

पटना। सावन का पावन महीना 4 जुलाई से ही शुरू हो गया है। यह पूरा सावन महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। ऐसे में सोमवार को सावन की पहली सोमवारी है। इसको लेकरभोले बाबा के भक्तों में काफी उत्साह है। सावन की पहली सोमवारी पर छोटे-बड़े शिवालय में भक्तों की भीड़ फौ फटने से पहले ही जमा हो गई है। पहली सोमवारी को लेकर मंदिरों में भी पूरी तैयारी कर ली गई थी। कई जगहों पर एक दिन पहले या रविवार की रात को ही श्रद्धालु नदियों से जल लेकर पैदल जाकर शिवालयों में सोमवार को चढ़ाते हैं। ऐसे में मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबदास धाम में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इस साल अधिक मास लगने के कारण सावन 2 महीने यानी 59 दिनों का हो रहा है और यह संयोग लगभग 19 साल बाद पड़ा है। इस सावन में कुल 8 सोमवारी पड़ेगी। 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन महीना 31 अगस्त तक चलेगा। मान्यताओं के अनुसार भक्त भोले बाबा पर जल दूध से अभिषेक करते हैं और चंदन फूल अक्षत भांग धतूर चढ़ाते हैं। सावन सोमवारी का व्रत हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए भक्त भगवान की विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं और दिन भर उपवास रखते हैं। श्रावण मास में भोले बाबा और माता पार्वती की पूजा की जाती है।

वही ऐसे में सोमवारी पूजन को लेकर मुजफ्फरपुर के गरीब नाथ मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है भक्त कल देर रात से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन को लेकर मंदिर के बाहर लाइन में लगना शुरू कर चुके हैं। वही कुंवारी कन्या सावन महीने में भोले बाबा की पूजा अर्चना कर उपासना करती है क्योंकि उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिल सके। इस बार भी सावन महीने में कई पर्व त्यौहार भी मनाए जाएंगे। 4 जुलाई से सावन महिला की शुरूआत हुई है। पहली सोमवारी आज 10 जुलाई , दूसरी सोमवारी 17 जुलाई, तीसरी सोमवारी 24 जुलाई ,चौथी सोमवार 31 जुलाई ,पांचवी सोमवार 7 अगस्त , छठी सोमवारी 14 अगस्त, सातवीं सोमवारी 21 अगस्त, आठवीं सोमवारी 28 अगस्त को है। 30 अगस्त को भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

You may have missed