शिक्षकों पर लाठीचार्ज सरकार की संवेदनहीनता की परिचायक,डॉ मदन मोहन झा ने की तीव्र निंदा।

पटना। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने राज्य के नियोजित शिक्षकों द्वारा गर्दनीबाग धरना स्थल पर अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज, आंसू गैस का गोला, पानी की बौछार किये जाने की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार में इस तरह के कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जा सकते हैं।राज्य सरकार का इस तरह का आचरण ना तो समाज के हित में है ना तो जनता के हित में है।ऐसी परिस्थिति में सरकार को बातचीत के जरिए समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए।मगर सरकार उल्टे नियोजित शिक्षकों को लाठी के बल पर डरा धमकाकर उनकी आवाज दबाना चाहती है।जो बिल्कुल अनुचित है। डॉ. झा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर उनकी न्यायसंगत मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें। डॉ. झा ने कहा कि नियोजित शिक्षक धरना स्थल पर अपनी मांगों (समान काम, समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना, अनुकंपा पर पूर्व की तरह बहाली एवं अन्य मांगों के लिये शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में समाज के सभी वर्ग को अपनी मांग के समर्थन में शांतिपूर्वक धरना एवं प्रदर्शन का अधिकार है। ऐसे में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज, आसू गैस एवं पानी की बौछार करना राज्य सरकार की असंवेदनशीलता का द्योतक है।
पुलिस लाठी चार्ज से करीब दर्जन भर नियोजित शिक्षक घायल हो गये हैं।

About Post Author

You may have missed