शेखपुरा में नौकरी के नाम पर महिला से तीन लाख की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर दिया, आरोपी फरार

शेखपुरा। जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला से तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। मामला आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा) के तहत आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर की फर्जी नियुक्ति से जुड़ा है। पीड़िता अरियरी प्रखंड के कसार गांव निवासी लक्ष्मी देवी हैं, जिन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। लक्ष्मी देवी ने बताया कि केवटी थाना क्षेत्र के भदरथी गांव निवासी पंकज सिंह ने उन्हें आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। विश्वास में लेने के बाद आरोपी ने 3 लाख रुपये की मांग की। पीड़िता ने किसी तरह यह राशि इकट्ठा कर आरोपी को दे दी। पैसे लेने के बाद पंकज सिंह ने फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपा और तीन महीने तक काम भी कराया। इस दौरान उन्हें कोई वेतन नहीं मिला और जब वेतन और नियुक्ति की वैधता को लेकर सवाल उठाए गए, तो आरोपी टाल-मटोल करता रहा। कुछ समय बाद पंकज सिंह ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और फरार हो गया। लक्ष्मी देवी का आरोप है कि पंकज सिंह एक शातिर ठग है, जो पहले भी कई लोगों को नौकरी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठग चुका है। उन्होंने बताया कि सुकन्या विवाह योजना के नाम पर भी वह कई गांवों में कम से कम 14 लोगों से पैसे लेकर फरार हो चुका है। जांच में यह भी सामने आया है कि जून 2022 में पंकज कुमार उर्फ दीपक कुमार ने मद्य निषेध विभाग में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लोगों से कुल 24 लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले में बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें पंकज के साथ-साथ सर्वा गांव की मंजू देवी, बरबीघा झंडा चौक निवासी अभिलाषा कुमारी और अन्य 8-10 अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किया गया था। इस मामले में पंकज पहले जेल भी जा चुका है। बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि अगर पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि कैसे एक बार जेल जा चुका आरोपी पुनः समाज में खुलेआम ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। वहीं, समाज में बेरोजगारी की बढ़ती समस्या के चलते ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो भोले-भाले लोगों को ठगने में लगे हैं। पीड़िता लक्ष्मी देवी ने राज्य सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। साथ ही, अन्य पीड़ितों को भी आगे आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।

You may have missed