January 26, 2026

शशि रंजन यादव बनाए गए पटना नगर कांग्रेस के अध्यक्ष,चार अन्य जिलाध्यक्ष भी बदले गए,अधिसूचना जारी

पटना।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने बिहार में कुछ नये ज़िला अध्यक्षों की नियुक्ति पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इस संदर्भ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है।
इस पत्र के अनुसार भागलपुर के नये ज़िला अध्यक्ष परवेज़ जमाल, शेखपुरा में सुंदर सहनी, पटना नगर में शशी रंजन यादव, नवादा ज़िला में सतीश कुमार सिंह उर्फ़ मंटन सिंह को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही भागलपुर में दो कार्यकारी अध्यक्ष दिये गये हैं, ये हैं  अभयानंद झा एवं विपिन बिहारी यादव। भोजपुर के नये कार्यकारी अध्यक्ष का नाम है श्रीधर तिवारी तथा नवादा के कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान बने हैं।
प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने सभी नव मनोनीत अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्षों को बधाई देते कहा है कि पार्टी को आप सबों से बहुत उम्मीद है, आशा है आप सब पार्टी के पैमाने पर खरे उतरेंगे तथा अपने-अपने जिले में कांग्रेस को मज़बूत करनें का काम करेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, कौकब कादरी,विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, संगठन प्रभारी ब्रजेश पाण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव, कांग्रेस नेत्री जया मिश्र, सुबोध कुमार, सौरव कुमार सिंहा, अशफर अहमद, आदि नेताओं ने सभी नये अध्यक्षों एवं कार्यकारी अध्यक्षों को हार्दिक बधाई दी है।

You may have missed