शरद पवार बने रहेंगे NCP के अध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के कहने पर वापस लिया इस्तीफा

नई दिल्ली। शरद पवार NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, बता दे की उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। पार्टी के भारी दबाव के बाद शुक्रवार को उन्होंने अपने फैसले को वापस लेने का एलान किया। इससे पहले NCP की कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफा देने के फैसले को खारिज कर दिया था। वही शरद पवार ने इस्तीफा वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि वे कार्यकर्ताओं की भावना का अपमान नहीं कर सकते हैं। भावुक होकर लिया गया फैसला वापस लेता हूं। बता दे की 2 मई को पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया था। उस वक्त ऐसा लगा था कि रिटायर होने का समय आ गया है। मेरे फैसले से कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं को दुख हुआ और उन्होंने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का स्नेह देखकर वे काफी भावुक हैं। वही NCP के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के कहने के बाद और सबकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला वापस लेता हूं। वही शरद यादव ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई नेता ने इस्तीफे का फैसला वापस लेने की बात कह रहे थे। बता दें कि शरद पवार ने 2 मई को अचानक NCP के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था।

About Post Author

You may have missed