शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस का बड़ा फैसला,21 दिसंबर को डीजीपी के नेतृत्व में शपथ

पटना।शराबबंदी की सफलता- असफलता को लेकर निशाने पर रही बिहार पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। आगामी 21 दिसंबर को बिहार पुलिस के डीजीपी से लेकर हर एक जवान फिर से आजीवन शराब नहीं पीने का शपथ लेंगे।इतना ही नहीं शराब के सेवन नहीं करने के साथ-साथ शराबबंदी कानून को मजबूत बनाने का संकल्प भी लेंगे।उल्लेखनीय है कि बिहार में 2016 के अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू है।इसके बावजूद बिहार में शराब का अवैध कारोबार जारी है।विपक्ष शराब के होम डिलीवरी के दावा करते रहता है।वहीं प्रदेश के सभी जिलों में समय-समय पर के शराब की खेप पकड़ाते रहती है। जिससे स्पष्ट होता है कि पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बावजूद प्रदेश में शराब का अवैध धंधा फल-फूल रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक के बाद बिहार के डीजीपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि 21 दिसंबर को सभी पुलिसवाले फिर से शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे।डीजीपी के द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार बिहार के सभी पुलिसकर्मी 21 दिसंबर को शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे।21 दिसंबर को पूरे बिहार के पुलिसकर्मी दिन के 11 बजे अपने दफ्तर में शराब नहीं पीने,शराब के कारोबार में शामिल नहीं होने की शपथ लेंगे।बिहार में लागू शराबबंदी कानून को धरातल में पूरी तरह से सफल बनाने के लिए अब तक बिहार पुलिस के कई पदाधिकारियों-जवानों को विभागीय कार्रवाई से लेकर निलंबन तक का सामना करना पड़ा है।इस दौरान कई पुलिसकर्मी शराब का सेवन करते तथा शराब के कारोबार में संरक्षण देते हुए पाए गए हैं।

You may have missed