December 8, 2025

शराब कारोबारियो ने घर पर धावा बोल किया जख्मी,महिला के साथ बदसलूकी कर जेवर छीन अजांम भुगतने की धमकी

पटना/ बिहटा- बिहटा थाना क्षेत्र के दीक्षितचक गांव में घर के सामने शराब बेचने का विरोध करना काफी महंगा पड़ा।शराब कारोबारियों ने अपने गुर्गों के साथ उसके घर पर हमला कर पूरे परिवार को जमकर पिटाई कर दिया।वही शराब के नशे में धुत दो कारोबारियों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी करने के बाद गले से सोने का जेवर भी छीन लिया।मारपीट की हिंसक घटना में विजय राम और उनकी पत्नी गीता देवी सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गई ।घटना को देख आसपास के लोगों ने दौड़ कर पंहुच पाते कि दबंगो ने पुलिस शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गया।इस संबंध में गीता देवी ने आधा दर्जन से ऊपर के खिलाफ बिहटा थाना में मामला दर्ज करवाया है ।पुलिस जख्मी को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवा मामले की छानबीन कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीक्षितचक गांव निवासी विजय राम के घर के सामने कुछ लोग शराब का कारोबार करते है जिसके कारण वंहा हमेशा असामाजिक तत्वो का भीड़ रहता था ।विजय राय शराब को बेचने के लिये विरोध किया ।विरोध की मामले के बाद कारोबारी आग बबूला हो गए और घर हमला बोल कर घर के सभी सदस्यों को जख्मी कर दिया ।

You may have missed