December 8, 2025

पटना-शाली से शादी करने के लिए पति ने ही करवाई थी पत्नी की हत्या,पति समेत दो शूटर गिरफ्तार

पटना।राजधानी के गोपालपुर थाना अंतर्गत बाइक सवार दंपति पर गोली चलाकर महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामले में जबरदस्त रहस्योद्घाटन हुआ है।कल हुए इस बड़ी वारदात के जांच के बाद पुलिस को पता चला की हत्या के पीछे मृतक महिला के पति का ही हाथ था।मृतक महिला रूबी देवी के पति शंभू रजक ने ही अपनी साली से शादी करने के लिए अपनी पत्नी की सुपारी देकर हत्या करवा दी।पूछताछ के दौरान मृतका के पति के शंभू रजक रजक ने अपना गुनाह भी कबूल किया। शंभू झा के निशानदेही पर पुलिस ने इस हत्या को अंजाम देने वाले ऋषि कुमार तथा नवीन कुमार को जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया। इसके पूर्व राजधानी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपत चक में कल महज एक बाईक से दुसरे बाईक में हल्का सा सट जाने के मामूली से विवाद में ही बदमाशो ने बाईक से पति और बच्चो के साथ जा रही है महिला को गोली मार हत्या कर दिया गया था और अपराधीआराम से फरार हो गये थे।हत्या की यह सनसनीखेज वारदात संपत चक के चैनपुर गाँव के पास हुई थी। दिन दहाड़े बीच सड़क पर बारिश के बीच पत्नी की हत्या के बाद पति और दोनों बच्चे चीत्कार मार विलाप करने लगे और वहा राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी थी।

You may have missed