उद्योग मंत्री के कार्यकाल का एक साल : शाहनवाज बोले- बिहार में दौड़ेगी विकास की गंगा, CM कर रहे विकास में बखूबी कार्य

पटना। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया। पिछले साल 10 फरवरी को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी। इस अवसर पर उन्होंने स्नेह मिलन एवं उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मंत्री शाहनवाज हुसैन के कार्यों की डॉक्यूमेंट्री को भी प्रदर्शित किया गया। इस दौरान शाहनवाज हुसैन का इलायची और मखाने का माले पहना कर भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि एक साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बुलाया और कहा कि ‘जाओ शाहनवाज बिहार जाओ, वहां उद्योग लगाओ।’ उद्योग मंत्री ने कहा कि आज एक साल के अंदर राज्य में हमने कई उद्योग लगा दिए। आरा में इथेनॉल प्लांट, बरौनी में पेप्सी प्लांट तो मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क बन रहा है। यह पूरे देश में सबसे बड़ा फूड पार्क होगा।
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि बिहार में विकास की गंगा दौड़ेगी। मुजफ्फरपुर में भी हमने 115 करोड़ रुपया दिया है। हाजीपुर में भी 150 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। जब मैं केंद्र में मंत्री था, तब मेरी ईमानदारी पर कोई दाग नहीं लगा। बिहार में मंत्री पद पर काम करते हुए मेरे ऊपर कोई दाग नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में सबसे कम उम्र में केंद्रीय मंत्री बनने का रिकॉर्ड आज भी मेरे नाम है। इसके अलावा मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वे बिहार के विकास में बखूबी कार्य कर रहे हैं। उनके साथ काम करने में बहुत अच्छा लग रहा है।

You may have missed