भागलपुर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे शाहनवाज हुसैन, बोले- प्रदेश मे लाठी-डंडे की सरकार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर हुए लाठीचार्ज को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। बता दे की शाहनवाज हुसैन देर रात भागलपुर में पार्टी जिला इकाई के कार्यकताओं के साथ मुलाकात की व हाल ही में हुई लाठीचार्ज को लेकर बिहार सरकार पर जमकर बरसे।
“राज्यपाल से करेंगे मुलाकात”
दरअसल, बीते दिनों BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष काली मंदिर में उपद्रवियों द्वारा पथराव की घटना के कारण आमरण अनशन पर बैठे थे। वही इस दौरान बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज की थी। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में ममता बनर्जी जबसे यहां आई उनका असर यहां पड़ा है। सरकार जब तब लाठीचार्ज कर रही है। गोली मार दे रही है। उन्होंने कहा की भागलपुर के भाजपा नेता शांति से अनशन पर बैठे थे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे कई कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया। यह कहीं से जायज नहीं है। पत्रकार पर भी हमला कर दिया गया। वही पूरे मामले में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे।
