January 23, 2026

शहीद सुनील कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे रालोसपा पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा,कहा 15 साल की सरकार का इस बार विदाई होना तय है

पटना/बिहटा- पिछले सप्ताह में लद्दाख के गलवाण घाटी में भारत- चीन हिंसक झड़प में शहीद हुए हवलदार सुनील कुमार के पैतृक गांव रविवार को बिहटा प्रखंड के तारानगर पहुंचे रालोसपा पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा। जहां पर उन्होंने सबसे पहले शहीद सुनील कुमार के फोटो के ऊपर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही उसके बाद उनके परिवार एवं उनके माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि सुनील कुमार की शहादत पर पूरे देश को गर्व है और इस शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे हमारी पार्टी हमेशा से शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। जो भी मदद होगी वह हमारी पार्टी जरूर से जरूर करेगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि शहीद परिवार की जो भी मांगे हैं हमारी पार्टी सरकार के समक्ष जरूर रखेगी और इसे पूरा करने की सरकार पर दबाव जरूर बनाएगी। वही मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में चल रहे थर्ड पार्टी फ्रंट को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है केवल मीडिया में यह बात चल रही है। हमारा महागठबंधन मजबूत है और इस बार महागठबंधन मिलकर ही चुनाव लड़ेगी। वही उसके अलावा सृजन घोटाला को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस घोटाले में कई अधिकारी के साथ -साथ कई नेता और मंत्री का भी नाम आ रहा हैं लेकिन सरकार उन्हें भी बचाने की कोशिश में लगी हुई है। इन 15 सालों में केवल नीतीश सरकार घोटाला पर घोटाला करती रही है ना शिक्षा व्यवस्था सही हुआ है और ना ही युवाओं के लिए सरकार रोजगार दे सकी है। खासकर इस बार जो लॉक डाउन में स्थिति देश में बनी है और बिहार की छवि भी पूरे देश में पता चल गई है। वही उन्होंने लॉक डाउन और कोरोना वायरस को लेकर शिक्षा संस्थाएं बंद होने को लेकर कहा कि सरकार तो ऑनलाइन क्लासेज के लिए व्यवस्था की है लेकिन जहां पर ऑनलाइन सुविधा ना है यहां तक कि जो गरीब बच्चे हैं उनकी शिक्षा कैसे मिलेगी उनकी भी उचित व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए।
अंत में उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता इस सरकार से अब ऊब चुकी है और इस बार नीतीश सरकार की विदाई होना तय है । वही इस मौके पर पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मधुमंजरी , मनोज कांत,धर्मेंद्र कुमार मौर्य नागेंद्र कुशवाहा, चंदन कुशवाहा रोहित कुशवाहा ,हिमांशु मौर्य के अलावा पार्टी के तमाम कार्यकर्ता लोग शामिल थे।

You may have missed