BIHAR : शादी का झांसा देकर फौजी पुत्र ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, दिया बच्चे को जन्म-मौत
कोर्ट और थाना का चक्कर काटने के क्रम में नवजात बच्चे की हुई मौत

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिला के एक गांव में फौजी पुत्र ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाया और जब नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं पीड़िता द्वारा न्याय के लिए कोर्ट और थाना का चक्कर काटने के क्रम में बच्चे की मौत भी हो गयी। मामला सीतामढ़ी के कमलपुरा गांव का है।
पीड़िता ने बताया कि फौजी पुत्र ने पहले तो अकेला जान कर नाबालिग के साथ जबरन बलात्कार किया फिर शादी का झांसा देने लगा। यह खेल दो सालों तक चलता रहा। चूंकि उस नाबालिग की मां काफी पहले दुनिया छोड़ चुकी है और गरीब पिता दिन भर मजदूरी करने में लगा रहता है। इसी का नाजायज फायदा फौजी पुत्र दीपक ने उठाया। दोनों के बीच बने जिस्मानी रिश्ता की वजह से बात यहां तक पहुंच गई कि उक्त नाबालिग एक बच्चे की मां भी बन गई। बच्चे के जन्म के बाद फौजी पुत्र ने नाबालिग से दूरी बना ली। जब यह बात गांव वालों को हुई तो गांव में सामाजिक पंचायत भी बैठा लेकिन फौजी पुत्र ने धन और फौजी पिता के रूआब का फायदा उठाते हुए पंचायत की बात मानने से साफ इंकार कर दिया। जबकि ग्रामीण चाह रहे थे कि दोनों की शादी हो जाए।
अब पीड़ित परिवार न्याय के लिए महिला थाना का चक्कर काट रही है। पीड़िता के पिता कहते हैं कि महिला थाना ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी पर कोई भी करवाई नहीं कर रही है। उसका कहना है कि हम गरीब हैं, दलित समाज से आते हैं। पुलिस ने एससी-एसटी धारा भी नहीं लगाया है। पीड़िता एवं उसके पिता ने बताया कि आरोपी दीपक ठाकुर उस पर केस उठाने का दबाव बना रहा है। केस नहीं उठाने की स्थिति में घटना को अंजाम दे सकता है। प्रयास के बावजूद थानाध्यक्ष से मुलाकात नहीं होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

