शादी की झांसा देकर यौन शोषण,प्रेमी ने दिया धोखा,दूसरी शादी करने पर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पटना/ बिहटा- शादी की झांसा देकर यौन शोषण से गर्वभती हुई युवती को प्रेमी द्धारा धोखा देकर दूसरी शादी रचाने पर परिजन सहित प्रशासन हुआ सक्रिय।पीड़िता की शिकायत पर बिहटा पुलिस ने आरोपी को मसौढ़ी में मौसा के यंहा से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।बताया जाता है बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी एक युवक को एक साल पूर्व पड़ोसी इंटर की छात्रा से प्यार हो गया ।प्यार की परवान चढ़ते ही देखते देखते दोनो एक दूसरे के हो गए ।इस दौरान युवती ढाई महीने की पेट से हो जाने के बाद प्रेमी का प्यार बदल गया ।प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़ दूसरी शादी रचाने के लिये परिजनों के साथ मिलकर एक नई चक्रव्यूह रच डाला।लेकिन शादी की सूचना प्रेमिका को तिलक के एक दिन पूर्व लग गयी ।प्रेमी के द्धारा दूसरी शादी रचाने पर प्रेमिका आग बबूला हो गयी और बिहटा थाना में प्यार का प्रमाण प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लागई ।वही इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने मामला की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के आवेदन मिलने के बाद आरोपी को मसौढ़ी अपने मौसा के घर से गिरफ्तार किया गया है ।मामले की छानबीन के बाद अग्रतर कारवाई की जाएगी।


