December 6, 2025

जमुई में शादी का झांसा देकर 4 साल तक किन्नर का यौन शोषण, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार

जमुई। बिहार के जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र में एक किन्नर न्याय की गुहार लगा रहा है। किन्नर ने बताया कि उसे एक युवक ने प्यार में धोखा दिया है। किन्नर ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा कि हम 2018 से साथ रह रहे थे। अशोक धाम मंदिर में उसने मुझसे शादी भी की थी। लेकिन चार साल बाद कुंदन ने मेरा साथ छोड़ दिया। पीड़ित किन्नर ने टाउन थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और प्रताड़ित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। किन्नर ने कहा कि मैंने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया था, लेकिन कुंदन ने कहा कि मेरे घरवालों को तुम्हें नहीं रखना है। उसने मुझसे कई वादे किए थे, जिसे तोड़ दिया। कुंदन ने कहा था कि 19 जून को मेरे घर चलो, कुछ कार्यक्रम है। मैंने कहा ठीक है। उसके घर गई तो मेरे साथ मारपीट करने लगा और कहा कि हमें तुमसे कोई मतलब नहीं है। मेरी जिंदगी से चली जाओ। फिलहाल पुलिस किन्नर से मिले शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। टाउन थाने के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि किन्नर के द्वारा नुमर गांव के कुंदन कुमार पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed