November 17, 2025

बदल दिए गए पटना के कई थानेदार,एक्शन में पटना के एसएसपी अवकाश कुमार,देखिए पूरी लिस्ट..

पटना। प्रदेश में बेतहाशा अपराधी घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उच्चस्तरीय बैठक हुई।इधर आज राजधानी पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध नियंत्रण में फिसड्डी साबित होने वाले कई थाना प्रभारी को हटा दिया।राजधानी पटना में व्यापक पैमाने पर थाना प्रभारी का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है। राजधानी पटना में बढ़ती अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मंगलवार को तबादले की बड़ी सूची जारी कर दी है। एक साथ 44 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। इसमें 27 थाना अध्यक्ष शामिल हैं। कई ऐसे थाना अध्यक्ष हैं जिन पर हाल के दिनों में अपराध नियंत्रण में विफल होने का आरोप लगा था। राजधानी के कई थानों में नए थाना प्रभारी को पद स्थापित किया गया है। अपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने भी सफल कई अन्य थाना के प्रभारी को भी शीघ्र हटाया जाएगा।

 

You may have missed