भागलपुर में पुलिस ट्रेनिंग कैंप के पीछे 4 बम मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर, बिहार। भागलपुर में फिर से बम बरामद हुआ है। शुक्रवार सुबह 4 जिंदा बम बिहार सिपाही प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर के कैंपस के पिछले हिस्से में बरामद हुआ। मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने झाड़ी में बम देखा तो दंग रह गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सीटीएस के पुलिस जवान और स्थानीय नाथनगर थाना की टीम मौके पर पहुंची। दोनों बम के आसपास के इलाके को सील कर दिया। पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि दो जिंदा सुतली बम बरामद हुआ है। किसने किस उद्देश्य से यहां बम रखा, इसकी जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

वही मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। वहीं सीटीएस के अधिकारियों के मानें तो प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य कार्यालय के पिछले हिस्से ग्राउंड के पास हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। इसको लेकर मुख्यालय को भी लिखा गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि जब पुलिस ट्रेनिंग कैंप के पास बम बरामद हो सकता है तो आम इलाके में अपराधी कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। भागलपुर में हाल में दिनों में लगातार बम मिल रहे हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई सफलता हासिल नहीं कर पा रही है।

About Post Author

You may have missed