पवित्र कुरान के भारतीय अनुवाद व व्याख्या पर पटना में 5 नवंबर को सेमिनार

  • ऑल इंडिया नेशनल काउंसिल बिहार एवं अबुल कलाम रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में होगा सेमिनार, तैयारी जारी

पटना(अजित)। अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिषद बिहार और अबुल कलाम रिसर्च फाउंडेशन पटना के सहयोग से “पवित्र कुरान के भारतीय अनुवाद और व्याख्याएं” शीर्षक से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 05 नवंबर को बिहार उर्दू अकादमी पटना के हॉल में किया जा रहा है। वही इस सेमिनार की अध्यक्षता काउंसिल बिहार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया मिल्ली मौलाना अनीसुर रहमान कासमी करेंगे। इसकी जानकारी आज राष्ट्रीय परिषद बिहार के प्रदेश कार्यालय (फलवारी शरीफ) में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में दी गई। ऑल इंडिया नेशनल काउंसिल बिहार के सचिव मौलाना सैयद मोहम्मद आदिल फरीदी ने मीडिया को बताया कि सेमिनार की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। देश के विभिन्न भागों से प्रख्यात विद्वानों एवं बुद्धिजीवियों के लेख प्राप्त हुए हैं। वहीं प्रबंधन और प्रशासन से जुड़ी तैयारियां चल रही हैं। फुलवारीशरीफ स्थित परिषद के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हजरत मौलाना अनीसुर रहमान कासमी, संयुक्त महासचिव मौलाना मुहम्मद अबुल कलाम शम्सी, कार्यकारी सचिव, मौलाना मुफ्ती मुहम्मद नफी आरिफी के अलावा राष्ट्रीय परिषद बिहार के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौलाना मुहम्मद रजाउल्लाह कासमी, मौलाना अबू नस्र हाशिम नदवी, रईस अल-मुम्बीन मौलाना नूर आलम रहमानी, मौलाना अनीसुर रहमान कासमी, मौलाना जमालुद्दीन कासमी, मौलाना नसीम अहमद, मौलाना फैजान कासमी आदि ने भाग लिया और सेमिनार की तैयारियों और सफलता की समीक्षा की।

वही इस मौके पर ऑल इंडिया नेशनल काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हजरत मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी ने सेमिनार के लक्ष्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पास ईश्वरीय पुस्तक कुरान के उद्देश्यों और सेवा का एक लंबा इतिहास है। हर युग के विद्वानों और विद्वानों ने पवित्र कुरान की सेवा को अपने लिए सम्मान और मोक्ष का स्रोत माना है। हमारा देश भारत भी पवित्र कुरान की सेवा में किसी से पीछे नहीं है। पवित्र कुरान के अनुवाद और टिप्पणियाँ विभिन्न भारतीय भाषाओं में की गई हैं। विभिन्न विचारधाराओं से संबंधित विद्वानों ने पवित्र कुरान की व्याख्याएं लिखी और अनुवाद की हैं। पवित्र कुरान के साथ संबंध विकसित करने और कुरान की सेवा के उज्ज्वल इतिहास से परिचित होने के लिए, ‘अबुल कलाम रिसर्च फाउंडेशन’ पटना और “ऑल इंडिया” राष्ट्रीय परिषद” बिहार द्वारा “पवित्र कुरान के भारतीय” के सहयोग से अनुवाद और व्याख्या विषय पर एक दिवसीय सेमिनार रविवार, 5 नवंबर को बिहार उर्दू अकादमी, पटना के हॉल में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह सेमिनार सकारात्मक और दीर्घकालिक परिणाम दिखाएगा और पवित्र कुरान के बारे में उपयोगी जानकारी देगा। वही इसके साथ ही युवा पीढ़ी में शोध के प्रति जुनून पैदा होगा। हजरत मौलाना ने खासतौर पर विद्वानों, इमामों और बुद्धिजीवियों से इस सेमिनार में शामिल होने की अपील की है।

About Post Author

You may have missed