पटना में दिल्ली पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक के फर्जी स्टांप पेपर को किया जब्त, प्रिंटिंग मशीन भी बरामद

पटना। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी इलाके के प्रिंटिंग प्रेस से 2 करोड़ से अधिक के नकली स्टाम्प और डाक टिकट के साथ रंजीत और राकेश को गिरफ्तार ही नही किया बल्कि नकली स्टांप छापने वाले मशीन को ही दिल्ली पुलिस उखाड़ ले गई। वहीं बरामद समान सहित दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गई, जहां दोनों से पूछताछ जारी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी इलाके के प्रिंटिंग प्रेस में नकली स्टांप छापे जा रहे हैं। इसे लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम पटना पीरबहोर पुलिस का सहयोग लिया और भिखना पहाड़ी इलाके में छापेमारी किया, जहां से 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। भारी मात्रा में नकली स्टांप के साथ डाक टिकट की बरामदगी कर दोनों को दिल्ली पुलिस की टीम अपने साथ ले गए। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को प्रिंटिंग प्रेस से एक करोड़ से अधिक के 1000 और 10 हजार के नकली स्टांप पेपर और एक करोड़ से अधिक के डाक टिकट की बरामदगी की गई। करोड़ों के स्टांप बरामदगी और नकली स्टांप छापने वाले कलर के साथ कई सामान मौके से पाए जाने पर दिल्ली पुलिस की हैरत में पड़ गई। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल टीम में दो ऊरढ रैंक और एक इंस्पेक्टर के साथ एक सिपाही छापेमारी के लिए पटना पहुंची थी, जहां पटना पीरबहोर थाने की पुलिस का सहयोग लिया गया और लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान छाप रहे थे पम्पलेट
छापेमारी के दौरान प्रिटिंग प्रेस में दो लोग ही मौजूद थे जो अन्य पम्पलेट छाप रहे थे। दोनों को हिरासत में लेकर दो लोग पूछताछ में जुट गए और दो लोगों ने छानबीन शुरू किया। जहां करोड़ों के नकली स्टांप के साथ डाक टिकट मिलने पर हैरत में पड़ गए। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने प्रिंटिंग प्रेस को ही उखाड़ लिया और ट्रक पर मशीन को लोड कर अपने साथ दिल्ली ले गए और प्रिंटिंग प्रेस को सील कर दिया गया। वही जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार रंजीत आलम गंज के त्रिपोलिया और राकेश खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहहट्टा का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की टीम गिरफ्तार राकेश और रंजीत के परिजनों से भी घंटों पूछताछ किया उसके बाद उसे अपने साथ ले गए। दिल्ली में एक युवक को स्पेशल टीम ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से नकली स्टांप बरामद किया गया। उसके निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की टीम पटना पहुंची, जहां करोड़ों के नकली स्टाम्प और डाक टिकट की बरामदगी किया। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। जब पीरबहोर पुलिस से इसकी जानकारी ली गई तो, किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया।
