December 6, 2025

बेउर जेल में गुप्त तरीके से छापेमारी : कैदियों के मददगार 2 सिपाही का ट्रांसफर, गांजा व एक मेमोरी कार्ड बरामद

file photo

पटना। राजधानी पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में गुप्त तरीके से अचानक छापेमारी की गई। यह छापेमारी करीब ढ़ाई घंटे तक चली। इस दौरान जेल के अंदर कई वार्डों को खंगाला गया। इस कार्रवाई में बंदियों के पास से सिर्फ दो पुड़िया गांजा व मोबाइल में लगाए जाने वाला एक मेमोरी कार्ड बरामद हुआ। इसके बाद सवाल उठा कि जेल कैद होने के बाद भी बंदियों के पास गांजा और मेमोरी कार्ड आया कहां से? जैसे ही सवाल सामने खड़ा हुआ, उसके बाद जवाब की खोज शुरू हो गई।
बंदियों से हुई पूछताछ
सूत्र बताते हैं कि कई बंदियों से इस बारे में छापेमारी के दौरान पूछताछ की गई। तब जाकर बंदियों के मददगार के बारे में पता चला। इसमें दो सिपाहियों का नाम सामने आया। इसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है। जेल प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है। बंदियों की मदद करने वालों में जेल में तैनात सिपाही राम शंकर राम और महिला सिपाही पुष्पा कुमारी का नाम सामने आया। जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। तत्काल प्रभाव से दोनों का पटना के बेउर जेल से ट्रांसफर कर दिया गया। सिपाही रामशंकर राम को हाजीपुर तो पुष्पा कुमारी को बिहार शरीफ जेल भेज दिया गया।
सुबह ही स्पेशल टीम ने की छापेमारी
जेल में छापेमारी करने के लिए सीनियर अधिकारियों की तरफ से निर्देश दिया गया था। पटना सदर के एसडीएम और फुलवारी शरीफ एएसपी की अगुवाई में 4 डीएसपी और बीएसएपी 121 बटालियन के जवानों की एक स्पेशल टीम बनाई गई। बिना किसी सूचना के सुबह 4 बजे के करीब यह टीम बेउर जेल में दाखिल हुई। इसके बाद करीब ढ़ाई घंटे तक अंदर रही। कई वार्ड को खंगाला। कई बंदियों की तलाशी ली। संदेहास्पद जगहों को भी चेक किया। इसी कार्रवाई के दरम्यान दोनों सिपाहियों की असलियत सामने आ गई। जिसके बाद जेल आईजी व बेउर के सुपरिटेंडेंट को भी इनके बारे में बताया गया।

You may have missed