पूर्वी चंपारण : पीएफआई का राज्य सचिव रियाज मारूफ गिरफ्तार, चकिया पुलिस ने मछली खरीदते दबोचा

पूर्वी चंपारण। बिहार में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के राज्य सचिव रियाज मारूफ को चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पीएफआई के इस राज्य सचिव की तलाश एटीएस और एनआईए की टीमों को काफी दिनों से थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह शहर के वार्ड 13 कुअवा निवासी पीएफआई का राज्य सचिव रियाज मारूफ मछली खरीदने के लिए बाजार आया हुआ था। वह जब मछली खरीदकर वापस लौट रहा था तभी गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने उसे सुभाष चौक के निकट से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, रियाज मारूफ को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस की ओर से रियाज को गिरफ्तार किए जाने की सूचना एनआईए और एटीएस को भी दे दी गई है। बता दें कि एनआईए की टीम ने कई बार रियाज मारूफ की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि बिहार में पीएफआई पर शिकंजा कसे जाने को लेकर शुरू हुई छापेमारी के बाद रियाज मारूफ भी फरार हो गया था। फरारी के बावजूद रियाज अक्सर अपने घर पर रहता था, लेकिन कोई इसकी सूचना पुलिस को नहीं देता था। यहां तक कि फरारी के दौरान ही रियाज ने चुनाव कैम्पेनिंग कर चकिया नगर परिषद के वार्ड 13 से अपनी भाभी रजिया खातून को नगर पार्षद का चुनाव भी जितवाया था। वही आरोप है कि फरारी के दौरान रियाज पीएफआई को लगातार मजबूत बनाने में जुटा रहा। उसने चकिया और मेहसी के अलावा आसपास के बहुत से युवाओं को संगठन में जोड़कर उन्हें देश विरोधी गतिविधियों के लिए तैयार किया।

About Post Author

You may have missed