सफीनह बाल गृह से 6 बालक फरार, चौक थाना में मामला दर्ज

पटना सिटी (आनंद केसरी)। चौक थाना एरिया के मोर्चा रोड में सफीनह बाल गृह खुला है। यहां से दो किस्तों में 6 बालक फरार हो गए। एक छत से कूद कर भाग निकला, तो बाकी छह ताला खोल कर। मगर को खोज वापस लाया गया है। इस संबंध में अधीक्षक के द्वारा चौक थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
कम्प्यूटर टेबल का ड्रावर तोड़ निकाला चाबी
अधीक्षक विजय लाल यादव ने बताया कि नालंदा से 29 अगस्त को आया 13 साल का बालक छत से कूद कर रात में भाग निकला। इसके बाद सुबह करीब 10.30 में हाउस फादर गेट में ताला बंद कर चाबी को कम्प्यूटर के ड्रावर में रख ताला लगा चाबी रखे थे। बालकों ने कम्प्यूटर के ड्रावर को खींच कर तोड़ा और उसमें गेट का रखे चाबी को निकाल लिया। फिर गेट का ताला खोल कर छह बालक फरार हो गया। भागने वालों में फुलवारीशरीफ के 13 साल का बालक 12 अगस्त को, सहरसा से 11 साल का बालक 20 अगस्त को, मसौढ़ी का 12 साल का 16 अगस्त को, बाढ़ का 9 वर्ष का बालक 20 अगस्त को और मधेपुरा का 14 साल का बालक चार सितंबर को होम में आया था। हालांकि 6 बालक ताला खोल होम से फरार हुआ था, मगर एक को खोज कर वापस लाया गया है। चौक थाना के थानेदार मितेश कुमार ने बताया कि छह बालकों के सफीनह बाल होम से फरार होने के बारे में सूचना दी गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर बालकों की खोज की जा रही है।

About Post Author

You may have missed